मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार की मातृ वंदन योजना की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में में भी बीजेपी सरकार महतारी वंदन योजना लाई है जिसमे पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए अथवा प्रतिवर्ष 12000 रुपए की राशि DBT (Direct Benifit Transfer) के माध्यम से उनके खाते में डाला जाएगा

Table of Contents
Toggleयोजना के उदेश्य
• महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना |
• महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना |
• परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना |
Table of Contents
योजनांतर्गत पात्रता
• महतारी वंदन योजना की पात्रता के लिए विवाहित महिला जो छतीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो
• आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए
• विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी योजना के लिए पात्र होंगी
महतारी वंदन योजना आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज
•महतारी वंदन योजना की पात्रता के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो
• स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज। (निवास प्रमाण-पत्र/ राशन कार्ड/ मतदाता पहचान-पत्र / आधार कार्ड)
• स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड
• स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड। (यदि हो तो)
• महिला के विवाहित होने की पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज-विवाह प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड / आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र / निवास प्रमाण पत्र/ ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र। यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला द्वारा स्वघोषणा शपथ- पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है
• विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र
• परित्यक्ता/ तलाकशुदा होने की स्थिति में समाज द्वारा / वार्ड/ ग्राम पंचायत/ न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण-पत्र
• जन्म प्रमाण पत्र/ कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची / स्थानातरण प्रमाण- पत्र/ पेन कार्ड/ आधार कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस । (कोई एक)
• पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति
• स्व-घोषणा शपथ पत्र (आवेदन के साथ संलग्र)
• यदि महिला हितग्रही के पास मोबाईल नंबर न हो तो राशन कार्ड जमा किया जावे
हितग्राही को दी जाने वाली सहायता
• महतारी वंदन योजना के अंतरगत पात्र महिला को रुपये 1000/- प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा
• सामाजिक सहायता कार्यक्रम/विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को रू. 1000/- से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा
योजना के ऑनलाईन पोर्टल
महतारी वंदन योजना(https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in) तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन निम्नानुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे-
• आंगनवाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से
• ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से
• बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से
• आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे
• नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से
जाने फॉर्म भरना step by step स्वयं पोर्टल के माध्यम से
महतारी वंदन योजना पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें फिर मेनू बार पर क्लिक करके हितग्राही लॉगिन पर जाएं

फ़िर वहां टिक करके अपनी सहमति दें

फिर वहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर ओटीपी भेजे पर क्लिक करें

आपके दर्ज मोबाइल नंबर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें फिर कैप्चा डालकर सबमिट करें पर क्लिक करें

फिर पूछे गए विकल्प/प्रश्न के अनुरूप फॉर्म भरे

शब्द भरने क लिए केवल हिंदी भाषा का उपयोग करे और सभी तारांकित प्रश्नों क उत्तर/विकल्प देना अनिवार्य है, फाइल उपलोड क लिए choose file पर क्लिक करे,
इस बात को सुनिश्चित करें कि अपलोड की जाने वाली फाइल मांगे जाने वाला फॉर्मेट(JPG.JPEG,PNG) में हो और उसका साइज 200KB से अधिक नहीं होना चाहिए

सभी दस्तावजों को फॉर्म के साथ संलगन करके अपने आंगनबाडी कार्यकर्ता/सचिव के पास जमा करदे



comment to know more about
Great information ☺️,🔥🔥🔥🔥