प्रदेश में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के 300 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 मार्च तक फार्म भरे जाएंगे। पिछले साल अक्टूबर में इसके लिए विज्ञापन जारी हुआ था। इसकी भर्ती परीक्षा व्यापमं से आयोजित की जाएगी।
आवेदन को लेकर शुक्रवार को व्यापमं से निर्देश जारी किए गए। इसके अनुस्वर इस पूरे महीने ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। 1 से 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार होगा।
Table of Contents
Toggleरिक्त पदों का विवरण

समयावधि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 01.03.2024 (शुक्रवार)
त्रुटि सुधार – 01.04.2024 से 03.04.2024 तक
परीक्षा केन्द्र : 32 जिला मुख्यालयों में ।
परीक्षा तिथि -परीक्षा तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। कारण अभी हालांकि, लोकसभा चुनाथ के कुछ महीनों तक परीक्षा होने की संभावना कम है। चुनाव के बाद फिर मई-जून में व्यापमं से बीएड, इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर माना जा रहा है कि छात्रावास अधीक्षक की भर्ती के लिए जुलाई में परीक्षा ली जाएगी।

शैक्षणिक अर्हताएं
हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण, कम्प्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दी जावेगी।
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" वेतनमान
रूपये 5200-20200+ ग्रेड वेतन 2400 (वेतन मैट्रिक्स लेवल-06)
आवेदन कैसे करें? Stepwise Guide
सबसे पहले उमीदवार को व्यापम की वेबसाइट ( https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/SLCMLandingPage.aspx ) पर खुद को regisration करना होगा;
इसके बाद निचे दिए गए figure के अनुसार दिखेगा फिर उसमे apply करें |इसके बाद पूछे गए विकल्पों में से चुनकर फॉर्म कन्फर्मेशन के submit कर दें ,आवेदन apply हो जाएगी | ,registration के लिए New Registration पर क्लिक करें | New Registration के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


पाठ्यक्रम
छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी।
1. भाग-“अ” कम्प्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे, जिनमें से परीक्षार्थियों को 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा)
2.भाग-“ब” हिन्दी, व्याकरण सहित
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 05 अंकों के कुल 05 प्रश्न होंगे)
3.अंग्रेजी General English
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 05 अकों के कुल 05 प्रश्न होंगे)
4. गणित
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 25 अंकों के कुल 25 प्रश्न होंगे)
5.सामान्य ज्ञान
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे)
6.समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 05 अंकों के कुल 05 प्रश्न होंगे)
राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय घटनाए खेल साहित्य
7.छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 05 अंको के कुल के प्रश्न होंगे)
छत्तीसगढ़ के इतिहास की सामान्य जानकारी संक्षिप्त राजनैतिक घटनाक्रम एवं महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
8.बाल मनोविज्ञान
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अकों के कुल 10 प्रश्न होंगे)
शिक्षा एवं मनोविज्ञान, बुद्धि एवं व्यक्तित्व की अवधारणा समावेशी शिक्षा सृजनात्मक एवं वैयक्तिय भिन्नता निर्देशन एवं परामर्श
पाठ्यक्रम का विस्तृत्त स्वरुप देखने के लिए click here
नियम व शर्तेः-
1. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
2. रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है, पदों की संख्या कम/अधिक करने के लिए अधोहस्ताक्षरकर्ता का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
3 निःशक्तता अमान्य की गई है।
4.कम्प्यूटर प्रशिक्षित | प्रश्न पत्र के भाग 4. “अ” कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित 30 अंकों के प्रश्न में से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसमें अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का ही प्रश्न पत्र भाग “ब” का मूल्यांकन कर भाग “अ” एवं “ब” के अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
5. ST,SC,OBC उम्मीद्वारों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
6.आवेदन करने की तिथि को आवेदक के समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य होगा।
7. आयु सीमा दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों/प्रावधान अनुसार होगा।
8. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है अतएवं नियुक्ति के निर्धारित शर्तों का पालन नहीं होने पर किसी भी समय सेवा समाप्त की जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 03 वर्षों की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी।
9. आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निर्धारित सभी योग्यताएं पूर्ण होना चाहिए उसके पश्चात् प्राप्त की गई कोई भी योग्यता को मान्य नहीं किया जायेगा।
पर देखी जा सकती है, https://vyapam.cgstate.gov.in पर भी उपलब्ध है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त न होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा।
पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए click here

thanx sir for information.